First Post - MREG COACHING

Breaking

Post Top Ad

MREG COACHING

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, April 22, 2018

First Post

Hello दोस्तो MREG Coaching की यह पहली पोस्ट (first post) है | पहली चीज  हमेशा ही खास होती है, और ये खास चीज हम अपने दोस्तो जो कि किसी भी तरह की परीक्षा की तैयारी  कर रहे हैं उनके लिए समर्पित करते हैं | 
 MREG Coaching की स्थापना उन सभी अभ्यार्थियों को ध्यान में रखते हुए की गयी है जो कि हिंदी माध्यम (hindi medium) से पढ़कर आते हैं| वे सभी अभ्यार्थी तैयारी करते वक़्त भाषा की वजह से खासकर परेशानी का सामना करते हैं | कभी उन्हें भाषा की वजह से कांसेप्ट (concept) को समझने में दिक्कत होती है तो कभी उन्हें पढ़ने के लिए पाठ्य सामग्री (study material) उनकी भाषा में नहीं मिल पाती है | तो इन सभी चीजों को ध्यान में रख कर हमने एक कोशिश की है कि हम आपको सभी पाठ्य सामग्री हिंदी भाषा में सरलतम रूप में बताने के साथ साथ ही आपको पढ़ने के लिए फ्री नोट्स (Free Notes)  भी प्रोवाइड करा सके | इसके साथ ही आप सारे  कांसेप्ट को सही तरीके से समझ सके इसके लिए हमने हर एक टोपिक की वीडियो (video tutorial) भी बनाई है आप पढ़ने के साथ साथ सुनकर भी हर टॉपिक को समझ सकते हैं | 
दोस्तों  अगर आपके पास कोई सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बतायें | 

धन्यवाद ,
आपका दिन शुभ हो |
MREG Coaching Team

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here