Narration Concept (Direct And Indirect Speech) - MREG COACHING

Breaking

Post Top Ad

MREG COACHING

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, May 4, 2018

Narration Concept (Direct And Indirect Speech)


MREG COACHING
Narration का मतलब होता है कथन और किसी भी चीज को दो तरीके से कहा जा सकता है
एक तो प्रत्यक्ष (Direct) रूप से और एक अप्रत्यक्ष (Indirect) रूप से |
तो Narration में हम Direct Speech (प्रत्यक्ष कथन) और Indirect Speech (अप्रत्यक्ष कथन) पढेंगे |

Direct Speech –

अगर speaker (बोलने वाला) या कर्ता द्वारा बोले गये वाक्य को बिना कोई बदलाव किये वैसा ही लिखा जाता है तो वह Direct Speech कहलाती है |

e.g. Deepak says, “I walk daily.”

MREG COACHING

  यहाँ “says” को reporting verb कहते हैं और “I walk daily” वाले Part को reported speech कहते हैं|

यहाँ बोलने वाला (Speaker) “Deepak” है और वह यानि की Deepak कहता है की “ main रोज टहलता हूँ” उपरोक्त वाक्य में भी वही लिखा है जोकि speaker ने बोला है वो भी बिना कोई बदलाव किये तो यह वाक्य (sentence) direct speech में है |

Indirect Speech-

अगर speaker या कर्ता के द्वारा बोला गया वाक्य, narrator (बयां करने वाला) द्वारा बदल कर अपनी भाषा में निर्धारित नियमों के हिसाब से लिखा जाये तो वह वाक्य Indirect Speech में होता है |

 e.g. 1. Deepak says, “I walk daily .”       (Direct Speech)
     2. Deepak says that he walks dailly.       (Indirect Speech)

पहले वाक्य को हम direct speech में discuss कर चुके हैं | दुसरे वाक्य में हमने पहले वाक्य को Indirect Speech में बदला है | पहले वाक्य में जहाँ करता द्वारा कही गयी बातो को बिना बदले लिखा गया है वहीँ दुसरे वाक्य में narrator ने बताया है कि ‘ दीपक कहता है कि वह रोज घूमने जाता है |’

यहाँ पर narrator दीपक की तरफ इशारा करके बोल रहा है कि वह रोज घूमने जाता है इसलिए यह Indirect speech है|

Rules for converting direct to indirect speech (Direct speech को Indirect Speech में बदलने के नियम)

 


Rule 1. Change in Reporting Verb

सबसे पहले रिपोर्टिंग verb को पहचाने और देखें| अगर रिपोर्टिंग verb में say, says, will say, said है तो उसमे कोई बदलाव नही होगा लेकिन अगर रिपोर्टिंग verb में “to” लगा हो तो परिवर्तन इस प्रकार होगा -

Say to --- Tell

Says to ---- Tells

Will say ---- Will tell

Said to ---- Told 

यहाँ एक बात ध्यान रखने की यह भी है कि रिपोर्टिंग verb में “to” के साथ object जरुर होगा जोकि indirect speech में Tell/Told के बाद आएगा|

 

Rule 2. Use of Conjuction “That”

जब हम direct को indirect में बदलते हैं तो Comma और Inverted comms को हटाकर उनकी जगह Conjuction “That” का प्रयोग करते हैं |

 

Rule 3. Change in Person (How to change person while converting Direct to Indirect Speech)

Person (पुरुष) में बदलाव के लिए एक सरल और सीधा formula है
  
S    (Subject)
O    (Object)
N     (No Change)
1st Person
2nd Person
3rd Person
I, we
You
He,she,it,they

MREG COACHING

अगर reported speech में subject 1st person है तो उसको हम रिपोर्टिंग speech के subject के अनुरूप बदलेंगे|

अगर reported speech में subject 2nd person है तो उसको हम रिपोर्टिंग speech के object के अनुरूप बदलेंगे|

अगर reported speech में subject 3rd person है तो उसमे हम कोई बदलाव नही करेंगे |


आशा करते हैं की आपको हमारी इस POST से कुछ सिखने को मिला होगा और अगर आपको इस POST को समझने में दिक्कत हो रही है तो आप हमारी VIDEO देख सकते हैं क्योकि इन्सान सिर्फ पढने से ही नही सुनने से भी सीखता है | अगर आपके पास कोई सुझाव हो या फिर आप इस पोस्ट में कुछ सहयोग करना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट करे और बताये अपनी राय|
तब तक पढ़ते रहिये हमारे अन्य लेख (पोस्ट) MREG Coaching पर और सीखते रहिये|

अच्छे से तैयारी करने के लिए हमारे Youtube Channel MREG को जरुर देखें|
धन्यवाद, 
आपका दिन शुभ हो|

 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here